ट्रू लाइफ शॉपी की वाल्मीकिनगर शाखा का शुभारम्भ आज मेन रोड स्थित वाल्मीकि कॉम्प्लेक्स मे किया गया। इसका उद्घाटन जयंत बोरा असिस्टेंट कमानडेंट एस एस बी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर कम्पनी के C& F अर्जुन प्रसाद गुप्ता , कंपनी के मार्केटिंग हेड आदित्य कुमार, प्रॉपराटर अजय झा रीजनल मैनेजर दीपक गुप्ता के साथ साथ अर्जुन सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आपको बता दें की वाल्मीकिनगर मे ट्रू लाइफ शॉपी की बिसवी शाखा का उद्धघाटन हुआ है। ट्रू लाइफ शॉपी अपने सदस्यों को घरेलु जरूरतों की सामानो को बाजार से सस्ते दरो पर उपलब्ध कराती है। साथ ही साथ समय समय पर अपने सदस्यों को बेहतरीन स्कीम उपलब्ध कराती है। साथ ही MLM के माध्यम से आपको खरीदारी के साथ साथ कमाने का भी अवसर प्रदान करती है।