कांग्रेस ने नौकरी दो, पलायन रोको’ के मुद्दे से अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत की

          चम्पारण के भितिहरवा आश्रम से यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व मे आज से कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की शुरुआत हुई। जो 14 मार्च को पटना मे समाप्त होंगी। इस पदयात्रा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु समेत कई बड़े नेता शामिल हुये।

आपको बता दें की बिहार मे चुनावी सर गर्मी तेज हो चुकी है इसी क्रम में कांग्रेस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिये यह यात्रा शुरू की है। हालाँकि लोगो का मानना है की प्रदेश में कांग्रेस की खस्ताहाल स्थिति पर इसका कोई व्यापक प्रभाव नहीं होगा। हालाँकि कांग्रेस ने यह नारा दीया है लेकिन पूर्व से ही प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जनसुराज के माध्यम से लोगो के बीच काफ़ी पकड़ बना चुके है जिस वजह से कांग्रेस को इस नारे का कोई ख़ास फायदा होता नजर नहीं आ रहा।

हालाँकि अपनी पदयात्रा के दौरान कन्हैया कुमार गांधी आश्रम से बेलवा पैदल पहुंचे। कन्हैया कुमार दो दिनों तक जिले मे रहेंगे और इस दौरान कई कांग्रेसी नेताओं से मिलेंगे और चम्पारण मे कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाये इसपर विचार करेंगे। साथ ही अपनी जनसभा के माध्यम से जनता के बीच अपने पार्टी के विचारों को रखेंगे।

वहाँ उपस्थित लोगो के बीच डबल इंजन की सरकार पर हमला करते हुये  कहा की “पहले के जमाने में डाकखानों से लव लेटर लीक हो जाते थे, आज बिहार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है। सब कुछ ठेके पर चल रहा है-चाहे शिक्षा हो, रोजगार हो या स्वास्थ्य सेवाएं।” आगे कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा, रोजगार, सड़क और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने सरकार की व्यवस्था पर तंज करते हुये कहा की “पढ़ाई, कमाई और दवाई की बात तो छोड़िए, बिहार के लोगों को हनीमून मनाने तक के लिए बाहर जाना पड़ता है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *