अगर मोदी सरकार के मंत्री मनसुख जी की बातें अगर विस्वास के लायक हो तो
आप ये मान सकते है की क्रोना के दूसरे लहर में एक भी भारतीय की मौत ऑक्सीजन की कमी से नही हुई है। मंत्री महोदय ने कांग्रेस ले सांसद के सी वेणु गोपाल द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कही ।
स्वास्थ राज्यमंत्री ने कहा की स्वास्थ राज्यों का मुद्दा है फिर भी केंद्र ने राज्यों को हरसंभव मदद की है।