साठी थाना के धमौरा ग्राम से नाबालिक ब्राह्मण पुत्री के अपहरण का मामला जो साठी थाना में कांड संख्या 123/20 दर्ज है, इस कांड से में अभी तक नाबालिक की वापसी और सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर विश्व हिंदू परिषद की इकाई ने साठी थाना पर सांकेतिक धरना दिया , विहिप के रमन गुप्ता ने बताया की थाना अध्यक्ष द्वारा दो दिनों में सकुशल वापसी का आश्वासन दिया जिसके पश्चात धरना को स्थगित किया गया ।
आपको बता दें लगभग 10 दिन पूर्व साठी थाना अंतर्गत एक ब्राह्मण निवासी की नाबालिक पुत्री का कुछ लोगों द्वारा हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया था जिसमें सभी नामजद व थी एक ही समुदाय से संबंध रखते थे 10 दिन बीत जाने पर भी साठी पुलिस अभी तक नाबालिक को बरामद कर सकी , इसी संबंध में विश्व हिंदू परिषद की रमन गुप्ता नीरज सोनी आदि अनेक लोगों ने साठी थाना थाने पर धरना प्रदर्शन किया।विहिप के सदस्यों ने कहा की अगर दो दिनों के भीतर नाबालिक की सकुशल वापसी नही होती है वो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।