जहां देशभर में लोग बकरीद का पर्व धूमधाम से मना रहे थे वही पर 1 मुस्लिम भाई मैनाटांड़ निवासी शेख मनुल्लाह के लीये यह बकरीद का पर्व कभी ना भूलने वाली बकरीद के रूप में मनाया जाएगा।
बता दे की शेख मनुल्लाह जो की ग्राम बस्ठा थाना मैनाटांड के निवासी है इनकी पुत्री बेतिया के किसी मुस्लिम परिवार जिसका नाम ये बताना नही चाहते या इनको पता नही है, इनके अनुसार इस बच्ची को वो किसी वकील नाम के आदमी के यहां लगभग 4महीने से ये बच्ची वहां रहकर काम करती थी, बकरीद के अवसर पर उन्होंने अपनी बच्ची को घर ले जाना चाहा परंतु वकील नामक शख्स ने भेजने से मना कर दिया, परंतु बकरीद की सुबह उस शख्स ने फोन पर बताया कि वो बच्ची कही चली गयी है नही मिल रही है परंतु कुछ समय बाद किसी परीचित ने बताया कि उक्त बच्ची घायल अवस्था में है इतना सुनते ही परिवार वाले लोग बैचेन हो गये तथा पुलिस की जानकारी में उक्त बच्ची को मेडिकल कॉलेज GMCH में भर्ती कराया गया जहां बच्ची की हालत नाजुक बनी रही ,अस्पताल प्रशासन बच्ची की देखभाल में लगा हुआ था वहां उपस्थित सभी लोग इस दरिंदगी की भर्त्सना कर रहे थे ,विशेष बात यह थी कि आखिर कैसे एक मां बाप अपनी बच्ची को किसी के पास बिना किसी जानकारी के छोड़ सकते है जैसा की वीडियो में बच्चे के माता पिता ने बताया परंतु जैसा की जानकारी आ रही है इस घटना में एक बड़े अधिक्वत्ता के पुत्र का हाथ होने की संभावना है हालांकी सच्चाई पुलिस की पूर्ण जांच के बाद ही पता चलेगी।
आखिर कब तक समाज में ऐसी दरिंदगी होती रहेगी ,आखिर ऐसे लोगो के प्रति समाज क्यों नहीं कोई कदम उठाता ऐसी घटनाओं पर समाज को उचित कदम उठाना चाहीये।