अप
बेतिया नगर के कुछ बुद्धिजीवी पत्रकारों ने मीडिया की आवाज को दबाने के लिये उनपर दबाने बनाने के की कोशिश का पुरजोर विरोध किया, प्रदर्शन में वरीय पत्रकार राजीव रंजन झा, अमानुल हक समेत कई बुद्धिजीवी पत्रकार आदित्य दुबे समेत कई लोग शामिल हुए। प्रदर्शन में शामिल राजीव रंजन झा ने कहा की सरकार की दमनकारी नीतियों को पत्रकार समाज कभी बरदाश नही करेगा, सरकार यह समझती है की पत्रकारों का दमन कर सरकार चल सकती है तो यह कतई समझदारी नहीं है। डॉक्टर अमानूल हक ने कहा की सरकार को पत्रकारों के बारे में सोचना चाहिये क्योंकि पत्रकार भी सरकार और जनता दोनो के लिए काम।करते है।