जैसा की बकरीद के दिन इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना घटी थी ऐसे जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले पापियों की गिरफ़्तारी हो गई है ।
इस घटना को अंजाम देने वाले दोनो पति पत्नी है जिनका नाम अख्तर नक्की पुत्र अब्दुल हई एवम अख्तर नक्की की पत्नी फिरदौशी खानम बताया गया है। घटना की एफ आई आर कालीबाग ओ पी में दर्ज कांड संख्या 427/21 है, इस कांड में नामजद दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है