बेतिया नगर परिषद क्षेत्र में चंद्रावत नदी पर अतिक्रमण को बढ़ावा देने में नगर परिषद का सहयोग अक्सर रहता है।
एक ओर जहां नगर निगम शहर की जल निकासी के लिए चंद्रावत को नालों से जोड़ रहा है ,और अतिक्रमण को तोड़कर नगर में नालियों में जल प्रवाह सुचारू करने में लगा है वही कुछ लोग नगर परिषद की गाड़ियों में कूड़ा भर भर कर चंद्रावत (कोहड़ा ) में फेक रहे हैं और और उसके भरने का इंतजार कर रहे हैं।
जब वह भर जाएगी तो उस पर मकान इत्यादि बनाने की कोशिश करेंगे , इस कार्य में नगर परिषद इनकी मदद कर रहा है और नगर परिषद के अधिकारी अपने निजी लालचवश चुपचाप तमाशा देखते रहते हैं , पता नहीं इस तरह से कार्यों में वार्ड पार्षद आखिर क्यों नहीं करवाई करते यह भी विषय सोचनीय है जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं नगर परिषद वार्ड संख्या 31 जी कचरा गाड़ी कोहड़ा नदी में कूड़े का भराव कर रही है आखिर ऐसा कैसे संभव है कि नदी में कचरा फेंका जा रहा है और उस वार्ड के वार्ड पार्षद को पता ही नहीं है या उनकी मर्जी से ऐसा हो रहा है यह जांच का विषय है।