अब मोबाइल से बात करना महँगा होता जायेगा , जैसा की कंपनियों को समझ आ गया है की मोबाइल के बिना जीना अब किसी के लिए संभव नहीं है, अत: मासिक प्लान में वृद्धि करने से उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी ।
शायद इसी सोच की वजह से एयरटेल ने अपने शुरुआती प्लान ४९ रुपैया से बढ़ाकर ७९ रुपैया कर दिया है, आने वाले दिनों में एयरटेल अपने और भी प्लान के दरो को बढ़ाने का सोच सकती है।
और ये भी संभव हो की एयरटेल की देखा देखी दूसरी कंपनियां भी अपने दरो को बढ़ाने का काम करे। इस बढ़ती मंहगाई में आम आदमी के ऊपर इसका बोझ और बढ़ेगा।