जैसा कि सभी जानते हैं शरीर में लाल रक्त से ही जीवन है मनुष्य के जीवन के लिए रक्त बहुत ही जरूरी है आये दिन देखने में सुनने में आता रहता है जी रक्त की कमी के वजह से देश में लाखों लोग सालाना मर रहे हैं बहुत ही स्वयंसेवी संस्थाएं भी निधि नजरों पर रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती रहती है साथ ही जरूरतमंदों तुरंत मुहैया कराने में लगी रहती है लेकिन मानव के लिए जरूरी खून का कुछ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग क्या सच में इसका काला व्यापार करते हैं आगे के अंकों में हम इसी को जानने की कोशिश करेंगे और हम खुलासा करने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे नामो का जो इस काले धंधे में जुड़े हुए हैं और सही मायने में कहा जाए तो उनके व्यवसाय को हम नाम देंगे “लाल रक्त का काला धंधा”