जैसा कि हमने आपको पिछले भाग में बताया था स्वास्थ सेवाओं से जुड़े कुछ लोग कर रहे हैं लाल खून का काला व्यापार
आप इस विषय पर पिछली खबर हमारे इस लिंक पर जाकर देख सकते है। https://emjknews.in/953/
इसी कड़ी में हैं हमें एक वीडियो हाथ लगा है इस वीडियो की सच्चाई की अभी जांच हो रही है उस वीडियो में एक शख्स खून के लिए पैसे की बात करता दिखाई दे रहा है और वह रकम भी कोई रकम नहीं है वह रकम 12000 से लेकर ₹25000 तक है हालांकि हमें वीडियो जिस माध्यम से प्राप्त हुआ उसमें जगह की सत्यता नहीं थी फिर भी हमने खोजने की कोशिश की इस संबंध में हमने अनेकों नर्सिंग होम की जांच की इस जांच में हमें वीडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति रामनगर एक नर्सिंग होम में काम करते हुए नजर आया नजर आने के बाद जब हमने उस नर्सिंग होम की पड़ताल शुरू की तो पता चला यार नर्सिंग होम अभी तक रजिस्टर्ड नहीं है जिस कारण इस नर्सिंग होम व में अवैध क्रियाकलापों का होना स्वाभाविक है जब हमने संचालक से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है और अगर कोई मेरा कर्मचारी बिना मेरी जानकारी के मेरे पीठ पीछे कोई ऐसा करता है तो मैं उसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं और आपके माध्यम से पता चला है तो मैं इसकी तह तक जाकर जांच करूंगा मेरा ऐसा किसी लेनदेन से कोई संबंध नहीं है हमने लगभग 4 घंटे तक इस नर्सिंग होम में बिताए तीन से चार बार हमारी संचालक से मुलाकात हुई संचालक हमें अपने नर्सिंग होम के ऊपरी तल व अन्य कुछ जगहों पर घुमाने में असमर्थ थे जिसके कारण हम वीडियो की जगह का सही सही आकलन करने में असमर्थ हो गये और जब। तक हम वीडियो की पूर्ण सत्यता की जॉच नही कर लेते तब तक नर्सिंग होम और वीडियो को आपतक नही पहुंचा सकते पर जल्द ही हम आपको जानकारी प्राप्त कर पहुंचाने की कोशिश करेंगे ।