घटना मंगलवार की रात्रि की है गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में डॉक्टर की लापरवाही पर कुछ लोग हंगामा कर रहे थे इसकी सूचना पर पर अस्पताल के उपाधीक्षक दुबे जी जब पहुंचे और समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और जांच की बात कही
परंतु इस घटना क्रम में उन्होंने कोविड के नियमों की अवहेलना की सबसे मुख्य बात मास्क लगाना उन्हें याद नही रहा हालांकि मास्क की भूल होना स्वाभाविक बात है लेकिन नगर में प्रतिदिन मास्क के नाम दंड की राशि वसूलने वाले लोग आम जनता को दंड की राशि से छूट नही देते जब मास्क लगाना इतना जरूरी है तो इतने जिम्मेदार पद पर बैठे लोगो को इस बात का ख्याल रखना चाहीये ।
हालांकि डॉक्टर दुबे अक्सर मास्क का प्रयोग नहीं करते फिर भी कोई कुछ नही कहता यह भारत के अफसरशाही का बड़ा उदाहरण है आखिर इतने बड़े पदाधिकारी पर कोई कारवाई कर ही नही सकता