बेतिया पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेतिया के छोटा रमना में प्रमोद कुमार द्वारा किरासन तेल में केमिकल मिला कर डीजल का रूप देकर लोगों को धोखा देकर बेचा जा रहा है तथा कालाबाजारी की जा रही है।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया इस दल द्वारा छापामारी कर अजय कुमार, . मुकेश कुमार, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार को बोलेरो पर लदा ड्राॅम और उनके घर से लगभग 2050 लीटर बनावटी डीजल एवं किरासन से डीजल बनाने वाला 10 किलोग्राम केमिकल (पाउडर) मिला, जिसे बरामद किया गया छापामारी दल मे मुकुल परिमल पाण्डेय, थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर, मुमताज आलम, अनिरूद्ध कुमार पंड़ित, पंकज कुमार सिंह, मुकेश पासवान आदि शामिल थे।