बिहार के मुज्जफरपुर जिले में ग्राहकों का ठगी का मास्टरमाइंड निकला पंजाब नेशनल बैंक का नितेश

बिहार के मुज्जफरपुर जिले में ग्राहकों का ठगी का मास्टरमाइंड निकला पंजाब नेशनल बैंक का नितेश कुमार सिंह।
जी हाँ आपने सही पढ़ा है जिन बैंक कर्मियों को अपने ग्राहकों को हितों की सुरक्षा के लिए रखा जाता है उन्ही में से कुछ कर्मी ऐसी हरकत कर बैठते है जिससे बदनाम पूरे वर्ग को होना पड़ता है ऐसा ही किया है मुजफ्फरपुर के एक बैंककर्मी ने ।
इस बैंककर्मी का नाम है नितेश और यह पंजाब नेशनल बैंक का कैशियर है जो बैंक की साइंस कॉलेज शाखा में काम करता है। इसने अपने दोस्तो के साथ गिरोह बना कर अपनी पहुंच के बदौलत ग्राहकों की जानकारी जुटाकर उनके खाते से रकम को उड़ा लेते थे।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक इस गिरोह ने अभी तक तीन करोड़ से ज्यादा की रकम ग्राहकों के खाते से निकाली है। यह गिरोह तब पकड़ में आया जब इस गिरोह ने पंजाब नेशनल बैंक की जवाहरलाल रोड शाखा से बाइस लाख रूपये उड़ा लीये

यह जानकारी मुजफ्फरपुर के SSP जयंत कांत ने प्रेस के माध्यम से दी उन्होंने बताया की बाइस घोस्ट 👻 खातों को बंद किया गया है जिसमे लगभग बैरासी लाख रुपए जमा थे। अपराधियों के पास से नकद लगभग ग्यारह लाख बरामद किए गए है।
इस घटना से यह तो अंदाजा लगता है की बिना बैंककर्मी के मिलीभगत के साइबर क्राइम कठिन है फिर भी किसी एक कर्मी की वजह से सभी कर्मियों को दोषी ना समझने की अपील की जाती है।
हमारे वीडियो को देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *