मुज़फ्फरपूर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब ऑफ मुजफ्फरपूर सेंटेनियल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर मे कुल 34 लोगो ने रक्त्तवीर के रूप में रक्तदान किया।
शिविर में माननीय विधायक विजेंद्र चौधरी ने शामिल होकर रक्त्तविरो का हौसला बढ़ाया, साथ ही इस शिविर में डॉक्टर दुर्गा शंकर का भी सहयोग रहा।
इस शिविर को सफल बनाने में हरीश जिंदल, सौरभ ढंढारिया,
अमित जायसवाल,प्रीतम ,पंकज कर्ण , आलोक सिंह भारत नथानी अभिषेक आर्य आदि लोगो का पूर्ण सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंशु मोदी जो की लंबे समय से रक्तदान की दिशा में कार्य कर रहे है उनका भी विशेष योगदान रहा है।