अक्सर सुनने में ये आता है जॉच घरों द्वारा कुछ डॉक्टरों को एक निश्चित प्रतिशत दिया जाता है परंतु इस बात के कोई सबूत नहीं मिले।
परंतु आज एक वाटसअप के पोस्ट ने पुन: इस ओर सोचने को मजबूर कर दिया है की क्या सच में ये बात सही है।
आखिर क्या कारण है की एक पैथोलॉजी लैब वाला बिना किसी डॉक्टर या अन्य माध्यम से नही आने पर अपने लैब में पचास प्रतिशत की छूट देता है।