सुशासन बाबू के नाम से विख्यात बिहार के मुख्यमंत्री के जिले में आज दिन दहाड़े एक नवयुवती पर अपराधियों ने एसिड से हमला कर दिया। घटना बिहार शरीफ की है युवती को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है।
घटना नगर के सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले क्षेत्र सर्किट हाउस के पास की है युवती अपनी बहन के साथ बाजार जा रही थी तभी यह घटना घटी।
सादर DSP नोमानी जी के कथनानुसार एसिड फेकने वाले बदमाश की तलाश चल रही है आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है
हालांकि पुलिस जांच में सच्चाई का पता चल पायेगा पल लोगो का अंदाजा है की मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का हो सकता है।