आपलोग अक्सर सुन रहे है की पेट्रोल ⛽ पंप पर लेने वाले कुछ लोग शिकायत कर रहे है की उनके तेल में पानी की मिलावट है
इसी क्रम में हमने जानने की कोशिश की आखिर क्या है सच्चाई जनता के मन का भ्रम या सच्चाई
जनता के मुद्दे वास्तविक है या इसके पीछे कोई राज इसी क्रम में हमे पता चला की जनता के बीच जो ऐसी खबरे है वो जानकारी के अभाव में है । वास्तविकता के संबंध में हमे गीतांजली पेट्रोल पंप जो की बेतिया चनपटिया रोड पर अवस्थित है उसके प्रोपराइटर अरविंद जी ने बताया की जनता के बीच जानकारी का अभाव है जिस कारण पंपों पर अक्सर विवाद होता है इस विवाद की असली वजह है एथेनॉल , एथेनॉल में अगर थोड़ा भी पानी किसी वजह से मिल जाय तो पूरा का पूरा एथेनॉल पानी का रूप ले लेता है और सभी जानते है की पेट्रोल में दस प्रतिशत एथेनॉल सरकार द्वारा सप्लाई की जाती है अब जैसे ही बरसात के मौसम में अगर ग्राहक की टंकी में अगर थोड़ा भी पानी का अंश हो वो तेल लेता है तो उसकी टंकी में गया हुआ एथेनॉल पानी का रूप ले लेता है।
अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे