गढ़वा टोला मे फौजी जवान ने पत्नी समेत तीन को गोली मारी
विगत रात्री बेतिया मुफस्सिल थाना अंतर्गत गढ़वा टोला निवासी सेना के जवान नरेश कुमार ने शराब के नशे में आकर अपनी ही बंदूक से अपनी पत्नी अनीता देवी तथा पड़ोसी स्वर्गीय रामायण शाह की पत्नी पान मति देवी एवं काजल कुमारी उम्र 10 वर्ष को गोली मारकर जख्मी कर दिया घटना के बाद जहा घायलों को इलाज के लिये GMCH मे ले जाया गया उसके बाद सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाइसेंसी दोनाली बंदूक बंदूक समेत अवैध शराब बरामद किया है तथा आरोपी फौजी को पुलिस हिरासत में ले लिया । अगर ग्रामीणों की बात पर विश्वास करे तो गिरफ्तार जवान हमेशा शराब पीकर हंगामा करना रहाता है। आखिर किस कारण विवाद इतना बढ़ गया की जवान को अपनी पत्नी को गोली मारनी पडी यह तो पुलिस की जांच मे ही पता चलेगा
वीडियो के लिये इस लिंक पर क्लिक करे