पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया की पुलिस प्रशासन अगर सही काम कर रही है उसे दिखाना प्रेस का दायित्व होता है और अगर खामियां है तो उसे उजागर करना प्रेस का दायित्व होता है उपर्युक्त बातें उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के संवाददाताओं से प्रेस वार्ता के दौरान कही, साथ ही उन्होंने वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के मान्यता मिलने पर वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के परिवार को उन्होंने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही समाज में वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट की एक अच्छी पहचान कायम हो इसके लिए हार्दिक बधाई दी, वही वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के सदस्यों में धर्मेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, निरंकार भास्कर, आदर्श कुमार, रवि कुमार, शेखर सोनी, अतुल कुमार, जय किशोर शर्मा, राणा प्रताप गुप्ता, मुकेश कुमार ठाकुर, नवीन कुमार, विनय कुमार, मिथिलेश कुमार एवं राकेश कुमार शामिल रहे।
यूट्यूब पर हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को सब्सक्राइब करें