चुनाव मे जनता के रुख तय करना आसान नहीं है परंतु ग्राम पंचायत राज भीतहा से इस चुनाव मे BDC पद पर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों मे प्रत्याशी पति भोला दुबे लोगों की पहली पसंद बनते दिखाई दे रहे है हालांकि जनता खुल कर कुछ नहीं कहना चाहती पर पंचायत भ्रमण के पश्चात ऐसा प्रतीत होता है अगर जनता ने अपने मूड मे बदलाव नहीं किया तो भोला दुबे की पत्नी ही इस चुनाव मे विजयी होगी। हालांकि अन्य प्रत्याशियों की मेहनत को कम नहीं आंका जा सकता।