अवैध नर्सिंग होम मे जच्चा बच्चा की मृत्यु मामले मे आपसी लेनदेन के बाद मामले को दबा दिया गया
माननीय सिविल सर्जन जी को पता भी नहीं चलता अवैध क्रिया कलाप का
चाहे दवा हो या इलाज वर्तमान सिविल सर्जन नहीं लगाम लगा पा रहे दलालों पर
अवैध अस्पतालों मे मौत पर पैसे की उगाही के बाद मामला शांत अधिकारी मस्त
ताजा मामला पुर्व विधानसभा प्रत्याशी से संबंधित बताया जा रहा है
सूत्रों के मुताबिक नर्सिंग होम का संबंध मौजूदा मुखिया प्रत्याशी से जुड़ा हो सकता है
आखिर कितना बड़ा है मैनेज तंत्र अधिकारियों से लेकर मीडिया तक किसी की जानकारी मे नही आया जबकी लाखों के लेनदेन का मामला