*जिला स्थापना उपसमाहर्ता के पत्र का जवाब नगर परिषद देता है छह साल बाद तो आम आदमी की बात क्या*
*भ्रष्टाचार का अड्डा बना है नगर परिषद सह नगर नगर निगम*
बेतिया नगर परिषद मे भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है और किसी गलत करने वालों पर कोई कारवाई अधिकारी करते नहीं अभी वर्तमान मे ही सैरातों की अवैध वसूली का मुद्दा नगर के समाजसेवी रमन गुप्ता द्वारा उठाया गया परंतु कार्यपालक अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही की सुचना नहीं दी गई।
कुछ दिन पुर्व नगर मे बन रही अवैध इमारतों पर भी कार्यवाही की बात भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उठाई गई परंतु ना जाने वो कौन सी वजह रही की बाद मे अधिकारी ने चुप्पी साध ली।
वर्तमान मे एक बड़ा ही हास्यपद मुद्दा हाथ लगा है जिससे यह पता लगता है आम आदमी तो छोड़िये जिले के बड़े अधिकारियों तक का यहा कोई मान सम्मान नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्थापना उपसमाहर्ता के पत्र का जवाब नगर परिषद देता है छह साल बाद हालांकि यह पत्र भ्रष्टाचार के मुद्दे से जुड़ा है इसीलिये ऐसाहोना स्वाभाविक है।