प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 के वितरण के दौरान क्रोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ी
सोमवार को बेतिया के जमादार टोला मे भाजपा नेता सह वार्ड संख्या दो के पार्षद पति जनक साह द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत लगभग एक सौ नब्बे लोगों को गैस सिलिंडर और चूल्हे का वितरण किया गया। इस वितरण के मुख्य अतिथि बिहार के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल जी थे।
उनके अलावा इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे मन्ना मिश्रा , जितेन्द्र सर्राफ, चंद्रशेखर सिंह ने अपने तेजस्वी भाषण से नरेंद्र मोदी जी के विकास गाथा का वर्णन किया और लोगों को बताया की कैसे मोदी सरकार आने के बाद विकास की गंगा बह रही है।
हालांकि इस कार्यक्रम मे क्रोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया परंतु जरूरतमंदों की भीड़ के आगे क्रोना जैसी बीमारी को न्योता देना वो भी ऐसे कार्यक्रम में जिसमें छोटे-छोटे बच्चों की भी सहभागिता देखी गई थी।