बैरिया और श्रीनगर थाना क्षेत्र बना प्रतिबंधित मांस के साथ ही बालू और मिट्टी खनन का गढ़


बैरिया और श्रीनगर थाना क्षेत्र बना प्रतिबंधित मांस के साथ ही बालू और मिट्टी खनन का गढ़

बेतिया नगर में प्रशासन की सख्ती के कारण प्रतिबंधित मांस का व्यापार बैरिया थाना क्षेत्र में अब शुरू हो गया हैं | और एक पूरा संगठित गिरोह है जो पूरी गैंग की तरह काम करता है ।
कुछ ग्रामीणों ने श्रीनगर थाना क्षेत्र से आ रहे BR06 PA 0732 नंबर की एक टेम्पो को मथौली पुल के पास रोका | वहाँ उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि टेंपो को जब रोका गया तो उक्त टेम्पो के पिछले हिस्से में प्रतिबंधित मांस थी | टेम्पो चालक व उसके साथ मांस कारोबारी के पुत्र ने स्वयं स्वीकार किया कि गाड़ी में गौ अंश हैं | तत्क्षण इसकी सूचना देने हेतु बैरिया थाना को संपर्क किया गया,परंतु फोन की घंटी बजती रही पर थाना प्रभारी का फोन नहीं उठा | वहाँ व्यापारी के समर्थक लोग ज्यादा संख्या में जुट गए और गाड़ी चालक और अन्य लोग गौ अंश समेत गाड़ी लेकर चले गये। उक्त प्रतिबंधित मांस के कारोबार में श्रीनगर थाना क्षेत्र के गदीआनी टोला निवासी आस महम्मद गदी उर्फ चिकाड़ी एवं उसका पुत्र, उतरी पटजिरवा के पूर्व मुखिया संडल गदी के पुत्र अफजल गदी टेम्पो चालक नूआम गदी शामिल थे

सबसे बड़ा सवाल यह है कि बैरिया और श्रीनगर थाना क्षेत्रों मे अवैध व्यापार चाहे गौअंश हो या अवैध मिट्टी और बालू खनन खुलेआम चल रहे हैं | पुलिस प्रशासन को पता ही नहीं है। अवैध मिट्टी और बालू खनन में चलने वाले अधिकांश गाड़ियां बिना नंबर की है | बिना नंबर की गाड़ी का होना चोरी की गाड़ी होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *