आज दिन शनिवार को बेतिया में गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा की किसानों के गन्ना बकाये का अधिकांश भुगतान मिलों द्वारा कर दिया गया है और भुगतान भी बढ़ी हुई दर से किया गया है
गन्ना मंत्री ने बताया की पहले तीन लाख हेक्टेयर भूमी में गन्ना की खेती होती जो की अब घटकर दो लाख पचास हजार हेक्टेयर भूमि पर ही गन्ने की खेती होती है किसानों को समय से भुगतान होने पर किसानों का लगाव बढ़ेगा।
मंत्री ने यह भी कहा कि बंद पडी चीनी मिलों की ज़मीन को नीलामी कर किसानों के बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा।