अगर सही मायने देखा जाय तो जाम अम्बेडकर चौक पर लगता है और गृह रक्षा वाहिनी के जवान मुस्तैद होंगे संत जेवियर स्कूल के गेट पर
नगर के नामी गिरामी स्कूल मे जहाँ हजारो बच्चे पढ़ते है उन स्कूल की ओर जाने वाले रास्तों पर जाम से अभिभावकों को हमेशा ही जुझना पड़ता है इसकी मुख्य वजह अधिकांश स्कूल द्वारा अभिभावकों के वाहनों के लिये पड़ाव की व्यवस्था का नहीं होना है परन्तु ना जाने वो कौन सी सोच है जिस कारण जिला प्रशासन अभिभावकों की इस परेशानी की ओर ध्यान नहीं देना चाहता ऐसा नहीं है कि जिले के आला अधिकारियों को इस परेशानी की जानकारी नहीं है सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों के बच्चे इन्हीं बड़े नामी गिरामी स्कूलों में पढ़ते हैं परंतु किसी भी अधिकारी को यह समस्या नजर नहीं आती जबकी वो इस परेशानी से दो चार होते रहते है इसका उदाहरण मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन ही दिखाई दिया जब एक अधिकारी इसी जाम की वजह से सैकड़ों मीटर तक गृहरक्षा वाहिनी के लोगों द्वारा इसी भीड़ के बीच सिर पर उत्तर पुस्तिका ढोते नजर आए