भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने पश्चिम चंपारण के बलथर थाना में अनिरुद्ध प्रसाद यादव नामक युवक की नृशंस हत्या और पुलिस उसे मधुमक्खी के काटने से मौत बताने में लगी हुई है
का. राव ने पुलिस के इस घृणित कुकृत्य का कड़े शब्दों में निंदा किया है । उन्होंने कहा कि आज पूरा पुलिस तंत्र पश्चिम चंपारण जिले में बेलगाम बना हुआ है । आए दिन जनता पर लगातार हमले करने का सिलसिला जारी है ।पुर्व मे भी दुष्यंत कुमार द्वारा शराब के कारोबार का इल्जाम लगाकर मझरिया रिफ्यूजी कॉलोनी की एक महिला के घर में घुस कर नाजायाज करना चाहे । ऊसके पूर्व ज्योतिष कुमार नामक एक रिफ्यूजी जो मुर्गा बना रहा था । उसको जुआ खेलने का इल्जाम लगाकर बुरी तरीके से पीटा । जिसके चलते दाहिने कान की आवाज उसकी चली गई
अगर पश्चिम चंपारण जिला आरक्षी अधीक्षक आज इस सवाल पर शख्त होते तो इस तरह पुलिस महकमा बेलगाम नहीं होता
प्रभुराज नारायण राव ने पार्टी की तरफ से इसकी कड़ी निंदा करते हैं और फिर इन सभी घटनाओं की किसी भूतपूर्व न्यायाधीश के द्वारा जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग के साथ साथ मृतक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के परिवार को 20 लाख रुपए की मुआवजा और दोषी पुलिस कर्मी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हैं