आकाश कुमार नाम का यह शख्स इतना शातिर था कि अपने रौब दाब से कई पुलिस अधिकारियों तक को अपने ADM होने के झांसे मे ले चुका था इसके पास से मिली डायरी मे दर्ज सूचना को देख ऐसा लगता है इसकी कई विभागों तक गहरी पैठ थी
आकाश कुमार नामक शख्स इतना शातिर था कि अगर इसके साले ने शिकायत नही की होती तो शायद पुलिस को पता ही नहीं चलता सदर थाना के सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र झा इसकी दबंगई का अनेक बार शिकार हुये थे। सदर DSP ने भी माना की यह शख्स कई बार उनसे कटिहार ADM के तौर पर मिल चुका है
घर की तलाशी मे पुलिस को कई आपत्तिजनक समान मिले है पुलिस जब गिरफ्तार कर रही थी उस समय भी इसने अपनी रौब दिखाने की कोशिश की यहाँ तक की इसने पुलिस वालों पर अपनी पिस्टल तान दी जो की नकली थी