वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अवैध आरा मशीन पर की गई कार्यवाही ऊंट के मुंह में जीरा के समान दो अवैध आरा मशीन हुई जप्त बाकियों को क्यों नहीं पकड़ते रेंजर साहब चनाचन बांध, धोकराहा, गढ़वा भोगाड़ी, बनारसी चौक, गिद्धा आदि क्षेत्रों में भी चलती है आरा मिल
स्थानीय कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र में संचालित अवैध आरा मशीन पर कार्यवाही करते हुए वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार ने जप्त किया गया । जबकी इन्हीं के क्षेत्रों में कई अवैध आरा मिल चनायन बांध बनारसी चौक आदी जगहों पर आरा मिल अवैध रूप से चलायी जा रहीं हैं
वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अवैध आरा मशीन हरीश मियां पिता स्वर्गीय हसन मियां के द्वारा चलाया जा रहा था,जिसे आज उनके द्वारा कुमारबाग ओपी थाना के पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया
छापेमारी दल में बेतिया वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार,कुमारबाग ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडे सहित वन विभाग एवं पुलिस की छापामारी दल शामिल रही
परंतु उनके द्वारा इस कार्यवाही को ऊंट के मुंह में जीरे के समान माना जा सकता है क्यूँकी अनेको आरा मिल को सालों भर चलने के बाद कुछ पर ही कार्यवाही कहीं ना कहीं अधिकारियों को संदेह के घेरे मे डालता है