अगरवा मोहल्ले में विकास यादव के किराये के मकान मे रखे बमों के फटने से अफरा-तफरी मच गई, घटना के बाद से विकास यादव फरार है पुलिस ने घटनास्थल से 5 जिंदा बम और दो कारतूस को जप्त किया है
घटना के बाद सदर एसपी डीएसपी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां कैंप किये है जानकारी के मुताबिक आपराधिक घटना को अंजाम देने के मकसद से विकास यादव नाम के अपराधी ने यह बम अपने किराये के घर में रखा था जिसमें धमाका हो गया और पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई