पश्चिम चंपारण मे इन दिनों मोटरसाइकिल चोरों का आतंक बढ़ गया है । शहर के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले समाहरणालय परिसर से भी मोटरसाइकिल चोर पलक झपकते ही मोटरसाइकिल ग़ायब कर दे रहे हैं । विगत 30 मार्च को अमरजीत कुमार पाठक की पल्सर मोटरसाइकिल चोरी हो गई । अमरजीत कुमार पाठक सिकटा थाने में पदस्थापित है और वह अपने सहयोगी कंगली थाने के सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण मुरारी के साथ कार्य करने हेतु समाहरणालय स्थित उत्पाद कार्यालय में दोपहर लगभग 3 बजे पहुंचे । कुछ देर बाद कार्य समाप्ति के पश्चात जब वे अपने मोटरसाइकिल स्थल पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल वहां से चोरी हो चुकी थी । इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की