वैसे तो सरकारी निर्माण कार्यों मे अक्सर अनियमितताओं की बातें सामने आती रहती है परंतु सजग अधिकारियों के कारण उनमें सुधार हो जाता है परंतु इस पंचायत के सरकारी कार्यों मे जनता के पैसों के खुली लूट हो रही है और अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जाता है या किसी निजी फ़ायदे वश देखना नहीं चाहते यह तो जाँच का विषय है परंतु प्रथम दृष्टया तो यह पंचायत मुखिया से लेकर अधिकारियों तक के लूट से ग्रसित नजर आ रहा है