सोमवार को जिला परिषद बेतिया के अंतर्गत आने वाले सैरातों की बंदोबस्ती की निलामी के दौरान एक गुट पिस्टल के द्वारा दहशत और रंगदारी के साथ अपना वर्चस्व बनाने में एकत्र होकर लगा हुआ था। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा को मिली। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस छापेमारी टीम का गठन किया जिसमे DSP मुकुल परिमल पांडे प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन, नगर थाना के मो. मुमताज आलम, अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार पंडित, अवर निरीक्षक महावीर मिश्रा, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक ऋतुराज जयसवाल, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के साथ सशस्त्र बल शामिल रहें
गिरफ्तार लोगों के पास से तीन लोडेड देशी पिस्टल, 12 कारतूस, 5 मोबाइल और 3 डायगर चाकू ज़ब्त किया गया गिरफ्तार युवकों मे में दो युवक कोईरि टोला निवासी शंभू सिंह के पुत्र बताया जा रहा है।सबसे बड़ी बात यह रही की पुलिस ने अगर समय रहते कार्यवाही नहीं की होती तो एक बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा था इस घटना ने एक बार फिर जिले मे ठेकेदारी में अपराधिक वर्चस्व बढ़ने का पर्दाफाश किया है