श्री लंका मे 1 अप्रैल से लागू आपातकाल के आदेश को राष्ट्रपति ने हटा दिया है आपातकाल लगाने के कारण राष्ट्रपति को काफी विरोध का सामना करना पड़ा है श्री लंका ने अपने कई देशों के दूतावासों को तात्कालिक बंद कर दिया है सेंट्रल बैंक के गवर्नर के इस्तीफे के बाद से खाली पड़े पद को भी भर दिया गया है उम्मीद है कि गुरुवार को नये गवर्नर अपना कार्यभार संभालेंगे
श्री लंका मे आर्थिक संकट खराब होने की वजह से जनता द्वारा पिछले महीने से ही प्रदर्शन किया जा रहा है जनता इस संकट के लिये चीन को दोषी मान रही है और जनता का चीन के प्रति विरोध बढ़ता जा रहा है सेना ने saaf तौर पर कहा है कि विरोध के नाम पर हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा
कल हजारो छात्रो में बारिश के बीच ही प्रधानमंत्री निवास तक रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया