जानते सब हैं मानता कोई नहीं चाहे छोटा हो या बड़ा प्रत्येक सरकारी कार्यों में किसी न किसी के माध्यम से घूस का लेनदेन होता है लेकिन सबसे बड़ी बात है कि ना घूस देने वाले शिकायत करते हैं ना घूसखोर पकड़े जाते हैं परंतु बगहा के मझरिया गांव के मुखिया बृजेश राम ने जब अपने ही वार्ड सदस्यों से घूस लेनी चाहिए तो वार्ड सदस्यों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने इसकी शिकायत निगरानी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया काश ऐसा होता की हर घूसखोर ऐसे ही पकड़ा जाता