ओम प्रकाश पांडे पुत्र लक्ष्मी नारायण पांडे ग्राम पोस्ट जगन्नाथपुर जिला पश्चिम चंपारण के निवासी के निवासी है। ओम प्रकाश पांडे ने होमगार्ड के जवान रविंद्र पांडे पर अपने परिवारिक जमीन को गलत तरीके से फर्जीवाड़ा कर बेचने का आरोप लगाया है
ओम प्रकाश पांडे ने बताया कि मौजा चैलाभार अंचल-थाना मझौलिया मे उनकी कुछ खानदानी जमीन थी जिसे रविंद्र पांडे (होमगार्ड जवान) ने दिवाकर पांडे बंद कर उक्त जमीन को श्रीमती सावित्री देवी पति श्री देवदत्त पांडे साकिन चैलाभार थाना मझौलिया को बेच दिया इसकी जानकारी जब उन्हें मिली तो उन्होंने जब रजिस्ट्री कार्यालय से दस्तावेज की कॉपी प्राप्त कर फोटो का मिलान किया तो उन्हें पता लगा कि किसी के द्वारा उनकी जमीन बेच दी गई है और बेचने वाले व्यक्ति को वह नहीं पहचानते हैं परंतु काफी खोजबीन के बाद उन्हें यह जानकारी मिली की विक्रेता की विक्रेता के रूप में जिस व्यक्ति का फोटो लगा है वह व्यक्ति होमगार्ड का जवान रविंद्र पांडे है इस संबंध में पीड़ित ओम प्रकाश मिश्रा ने लगभग 2 महीने पूर्व एक आवेदन होमगार्ड कार्यालय में भी दिया है
साथ ही इस फर्जीवाड़े मे मझौलिया थाने के पुजारी धर्मेंद्र मिश्रा की भी मिलीभगत सामने आ रही है जिन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में अपने आपको ओम प्रकाश पांडे के रूप में चिन्हित करवाया है हालांकि धर्मेंद्र मिश्रा ने फोन पर अपने आप को इस विवाद से बिल्कुल अलग बताया और ऐसी किसी घटना से इनकार किया है