पटना सिटी आलमगंज थाना इलाके मे एक शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई। आश्चर्य की बात यह है की मृतक का सर बाथरूम में रखी एक बाल्टी में मिला जबकी उसका धड़ घर के दूसरे कमरे मे मृतक का नाम गौरी शंकर बताया जा रहा है पेशे से वह ऑटो चालक है मृतक गौरीशंकर बीती रात को अपने भतीजे की शादी में सपरिवार शामिल हुआ था हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई
घटना का पता तब चला जब उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे दिन लौट के आये पति की लाश देखकर पत्नी की चीख निकल गई उसकी आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए महिला ने अपने परिजन व पुलिस को फोन किया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. आलमगंज के थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गौरीशंकर की हत्या प्रथम दृष्टि में आपसी विवाद के कारण हुई प्रतीत होती है , अभी इस विषय में स्पष्ट कुछ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है