घटना दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र की है जहाँ पति दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने घर में आग लगा दी जिससे चार लोगों की जलकर मौत हो गई मृत्यु से पूर्व पुलिस के समक्ष दिए बयान में पति ने बताया की दूसरी शादी के बाद से पहली पत्नी विवाद कर रही थी। इस बीच शनिवार की सुबह स्वयं समेत परिवार के सभी सदस्यों के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी
इस घटना मे पति, दोनों पत्नियों व मां की मौत हो गई लोगों घटना के बारे मे लोगों ने बताया की अचानक से खुर्शीद ( मृतक ) के घर से आग निकलती दिखाई दी जब तक लोग समझ पाते आग फैलती चली गयी, आसपास के लोगों ने काफी. मेहनत से आग पर काबु पाया आग पर काबू पाने के साथ घर के सदस्यों को आज से बाहर निकाला
मृत्यु के पुर्व पुलिस को दिए बयान में खुर्शीद ने बताया कि दूसरी शादी के बाद से पहली पत्नी विवाद कर रही थी। इस बीच शनिवार की सुबह स्वयं समेत परिवार के सभी सदस्यों के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसके लिए किसी ने उसे उकसाया था। जांच के लिए फारेंसिक टीम बुलाई गई है। बिरौल के पुलिस उपाधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं