पश्चिम चम्पारण जिला के लौरिया थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एनएच 727 पर लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग में ठाकुर टोला नहर स्थित गैस गोदाम के पास 25 वर्षीय युवक की लाश मिली । शव के नजदीक एक होरो स्पलेंडर बाइक, जिसका नंबर BR 22 AU 8211 मिली
सूचना के बाद घटनास्थल पर लौरिया थाने की पुलिस पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेज दिया। घटना शनिवार की देर शाम की बताई गई है। मृत युवक की पहचान थानाक्षेत्र के कटैया पंचायत के फुलवरिया गांव निवासी अनुज कुमार पांडेय के रूप में हुई है। अनुज का शव एनएच 727 के बगल में बाईक के पास गिरा पड़ा मिला
बताया गया है कि मृतक का विवाह 12 जुन 2022 को होना था