बेगूसराय के पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या के खिलाफ बेतिया के वाल्मिकी प्रेस के पत्रकारों द्वारा आवाज उठाई गई इसी क्रम में बेतिया के शहीद पार्क में बुधवार को पत्रकारों ने शहीद पत्रकार सुभाष कुमार के चित्रपट पर माल्यार्पण की और कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की
पत्रकारों द्वारा मृतक सुभाष के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ यह संकल्प लिया कि अब पत्रकारों पर झूठे मुकदमे तथा हो रही हत्या को लेकर पूरे राज्य से लेकर केंद्र तक आवाज बुलंद किया जाएगा क्योंकि सच्चाई दिखाने एवं लिखने पर आए दिन पत्रकारों की हत्या हो रही है
श्रद्धांजलि सभा में कई पत्रकार संगठन से जुड़े व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखें मौके पर संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, सचिव निरंकार भास्कर, अतुल कुमार, धर्मेंद्र सर्राफ, संतोष कुमार बरनवाल, मनीष कुमार , अश्वनी कुमार सिंह, सोनू भारद्वाज, सत्यम सिंघानिया, रोहित पाठक, जय किशोर शर्मा, सुमित कुमार, शेखर सोनी, मंटू कुमार, धर्मेंद्र कुमार सोनी, अविनाश कुशवाहा, तनवीर आलम शत्रुघ्न शर्मा चंदन सराफ मिथिलेश गुप्ता बिट्टू कश्यप समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे