भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 में चयनित श्वेता भारती को आईएएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कार्यक्रम आयोजित कर बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर बोलते हुए जिला पदाधिकारी ने सुश्री भारती को महात्मा गांधी के सिद्धांतों और आदर्शों के तहत कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की कर्मभूमि से उच्च पदाधिकारी बनकर जा रहीं है, गांधी के आदर्शों और सिद्धांत अन्तर्गत कार्य कर आमजन का कल्याण करेंगीं।
श्वेता भारती ने कहा कि वह अत्यधिक गौरान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया की पश्चिम चम्पारण जिला में कार्यक्रम पदाधिकारी के रुप में पहली पदस्थापना हुई थी और उन्होंने ईमानदारी से कार्य किया, उन्होंने कहा कि आईएएस बनने की प्रेरणा पिताजी से मिली। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह व अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।