वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के प्रेमियों का इंतजार छुआ अब खत्म पश्चिम चंपारण मे अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स को आम लोगों के लिये खोल दिया गया है, जहां अब कोई भी आकर विभिन्न वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकता है
माननीय पर्यटन मंत्री बिहार श्री नारायण प्रसाद द्वारा अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजकुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग के निदेशानुसार अमवा मन को शीघ्र ही पर्यटन स्थल, वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा बेहतर प्रयास किया गया है। गत माह पैरासेलिंग, मोटर बोट, क्याक, टॉय राईड, जेट्स की स्कूटर आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का सफल ट्रायल किया जा चुका है
उन्होंने कहा कि वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के संचालन की व्यवस्था वर्तमान में सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है