जिला राजद कार्यालय में जिला राजद के प्रधान महासचिव राजेश यादव जी के अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह जी का जयंती समारोह मनाया गया , जिसको संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष श्री मुकेश यादव ने कहा की स्वर्गीय सिंह बेहद निर्मल स्वभाव के थे और प्रधानमंत्री के रूप में उनकी छवि एक मजबूत और सामाजिक राजनैतिक दूरदर्शी व्यक्ति की थी
,उन्होंने मंडल कमीशन की सिफारिशों को मानकर देश में वंचित समुदायों की शासन-सत्ता में हिस्सेदारी पर मोहर लगा दी।
सभा में राजद के सभी वरिष्ठ नेता ने बारी बारी संबोधन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला श्री इंद्रजीत यादव, श्री शंकर चौधरी, श्री प्रभु यादव ,अमजद खान, श्री संजय कुशवाहा ,कैफ जी, सोहराब जी, जनाब बरकत अहमद जी, नीरज तिवारी जी, संजय यादव जी, असद जी, श्री रामधनी यादव जी , रणधीर जी, सोनू खान, के साथ सैकड़ों राजद के सिपाही मौजूद रहे