जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण द्वारा पशुपालन कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी

आज जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा स्थानीय समाहरणालय परिसर मे किसान क्रेडिट कार्ड एवं पशुपालन कार्यों की समीक्षा की गयी। इस क्रम में नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुपालन हेतु 5524 केसीसी आवेदन जेनरेट हुआ है। जिसमें से विभिन्न बैंकों द्वारा 2104 एसेप्ट किया गया है तथा 516 का सेंक्शन किया गया है। बैंक अधिकारियों द्वारा फिल्ड वेरिफिकेशन के बाद 111 आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है तथा अन्य आवेदन लंबित है

रिजेक्ट आवेदन को जिलाधिकारी द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया और एलडीएम को निदेश दिया गया कि रिजेक्ट किये गये आवेदनों की पुनः समीक्षा करायी जाय साथ ही सेंक्शन हेतु लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाये, उन्होंने निदेश दिया कि थारू बहुल यथा-रामनगर, बगहा, गौनाहा आदि क्षेत्रों में कैम्प लगाकर ऐसे मामलों का निष्पादन कराया जाय ताकि थरूहट क्षेत्र के पशुपालक लाभान्वित हो सके और उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए जिले में कार्यरत सभी बैंकों को कैम्प लगाकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अनिल कुमार,नोडल पदाधिकारी, डॉ0 उज्जवल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *