नौतन पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप के साथ-साथ तस्करों के एक ग्रुप को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार तस्कर मोतिहारी जिले के है उनके पास से दो मोटरसाइकिल तथा 3 मोबाइल भी बरामद किया है। बरामद विदेशी शराब में 180ml 8 PM- 372 पीस, 180ml ऑफिसर चॉइस- 270 पीस ,180ml ग्रीन लेबल -96 पीस ,750ml रॉयल स्टैग -17 पीस एवं 750ml ब्लेंडर प्राइड -14 पीस शामिल है
यह जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस कप्तान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शराब तस्कर नौतन थाना क्षेत्र से शराब की एक बड़ी खेप को लाने वाले हैं। इस आलोक में नौतन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया।
टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दियारा क्षेत्र में छापामारी कर एक टेंपो पिकअप में भरे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के साथ पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिला के बंजरिया थाना के चिलवनिया ग्राम निवासी गुंजन कुमार पिता भूखल साहनी एवं ओम प्रकाश कुमार पिता अशोक साहनी, डुमरिया घाट थाना के सरोतर बाजार निवासी श्याम किशोर कुमार पिता योगेंद्र सहनी ,मेहसी थाना के मेहसी बथना निवासी सोनू कुमार पिता स्वर्गीय केशव दास तथा बंजरिया थाना के अजगरी निवासी राजेश्वर साहनी पिता स्वर्गीय जगलाल सहनी को धर दबोचा गया।
गठित टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु अवश्य निरीक्षक बबलू यादव तथा अमरजीत भारद्वाज, सहायक अवर निरीक्षक रंजन मंडल आदि शामिल थे।