होमगार्ड सिपाही की शह पर पुलिस लाइन के नजदीक चल रहा था सेक्स रैकेट


पुलिस लाइन के पीछे आईटीआई हजारी पशु मेला में सिपाही छट्ठू महतो की देख रेख मे सेक्स रैकेट का धंधा पूरी तरह फल फूल रहा है। सबसे बड़ी बात पुलिस लाइन के पीछे चल रहे इतने बड़े गोरखधंधे का पता जिला प्रशासन को भी नहीं था। बुधवार के दिन रंगे हाथ मीडिया कर्मियों द्वारा आधा दर्जन युवक और युवतियों के साथ इस धंधे में सन्लिप्त पकड़ा गया। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक धंधे में संलिप्त युवतियां और उनके ग्राहक फरार हो गये ।
पुलिस के जवान के शामिल होने के कारण ही पुलिस लाइन के पीछे चलने वाले इस अड्डे की भनक प्रशासन को नहीं लग सकीं हालाँकि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने होमगार्ड जवान को गिरफ्त मे ले लिया वही अपुष्ट सूत्रों के अनुसार गीता नामक महिला के सहयोग से जवान इस कुकृत्य को अंजाम दे रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *