भाकपा माले का प्रखंड सह अंचल कार्यालय नौतन के समक्ष धरना व प्रदर्शन

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के विरोध में गुरुवार को भाकपा (माले) ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया है। भाकपा नेता सुनील राव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार बड़े पुंजीपतियो को अपना मित्र मानती है और गरीबों की अर्जित संपत्ति को औने पौने दामों पर बेच रही है ।उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा की गरीब और गरीब हो रहे हैं और प्रधानमंत्री के मित्र अंबानी अड़ानी की संपत्ति बेहिसाब बढ़ा रहे है । कहा कि बिहार में बनी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार द्वारा भाकपा माले के मांगों पर गरीबों और महादलितों का सर्वे करा पांच पांच डिसमिल जमीन देने की घोषणा की गई है। ऐसे में अंचल अधिकारी अविलंब सर्वे करा नौतन प्रखंड के गरीबों और महादलितों को घड़ाडी की जमीन उपलब्ध कराए। उन्होंने यह भी कहा भाजपा राज़ के बिगड़ैल अधिकारी लालफीताशाही से बाज़ आए गरीबों को मान सम्मान दे और उनकी समस्याओं को हल करें। भाकपा माले और महागठबंधन की सरकार गरीबों और महादलितों के प्रति संकल्पबद्ध है। वही भाकपा माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि डाबरिया पंचायत के महादलितों के वास वाली भूमि पर पर्चे धारियों को अभिलंब कब्जा दिलाएं। सुखाड़ की स्थिति में सरकार मनरेगा के तसत 300 दिन काम और 500 रूपये की मजदूरी दे । साथ ही मनरेगा में जे सी बी के काम पर रोक लगे। मोजमिल हूसैन ने कहा सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाए। बिजली बिल में गड़बड़ी को दूर करने के लिए सभी पंचायतों में कैंप लगे। गुलाबों देवी ने कहा वर्ष 2010 तक बने इंदिरा आवास,हुड्डको वशअन्य आवास से बने आवास के निर्माण के लिए सरकार द्वारा घोषित राशि जांच कर अविलंब दिया जाए। हारून गद्दी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के सभी लोन माफ़ किया जाए और उनको अपना कारोबार शुरू करने के लिए एक लाख रुपए का बिना ब्याज लोन दिया जाए। के सी सी लोन भी माफ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि रोड़ निर्माण लुट में लगे ठीकेदारों अभियंताओं और भ्रष्ट राजनेताओं जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई किया जाए।। कार्यक्रम में कलही देवी,मंजू देवी, प्रमिला देवी, सुधियां देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *