बेतिया की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी शिकारिया ने स्थानीय शहीद पार्क में अपने कार्यकाल में प्रस्तावित योजना के DPR को दिखाते हुये कहा कि नगर निगम की विकास योजनाओं में कतिपय पार्षदों द्वारा ‘लूट की राजनीति’ से नगर निगम की जनता को बड़ा नुकसान हुआ है। आगे ऐसा कत्तई नहीं होने दिया जाएगा।
श्रीमती सिकारिया ने बताया कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शहीद स्मारक की दो योजनाओं को स्वीकृति दी थी।
लेकिन उसके बाद ही एक षड्यंत्र के तहत भ्रष्टाचार पूर्वक उपसभापति एवं उनके सहयोगियों द्वारा हमे पद से हटा दिया गया । उनको पद से हटा देने के बाद उनके पद पर अवैध रूप से काबिज उपसभापति, पार्षद और उनके कतिपय सहयोगियों की अपने इच्छुक ठेकेदारों से सेटिंग नहीं हो पाने के कारण 36.66 लाख का प्राक्कलन वाले शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य को लटका दिया गया।। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि उनके नये कार्यकाल में ऐतिहासिक शहीद पार्क में उच्च स्तरीय लाइटिंग और फव्वारों का निर्माण कराया जायेगा। स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार ही ‘शहीद-पार्क’ का उत्तम सौंदर्यीकरण’ का कार्य उनकी प्रथम प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके साथ ही राजनीतिक परिवेश पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नगर निगम की विकास योजनाओं में कतिपय पार्षदों द्वारा ‘लूट की राजनीति’ से नगर निगम की जनता को बड़ा नुकसान हुआ है। आगे ऐसा कत्तई नहीं होने दिया जाएगा।