जैसा की सभी जानते है की पूरे बिहार मे नगर निगम कर्मियों कि हड़ताल चल रही थी जिससे सफाई का काम बुरी तरह प्रभावित था इसी क्रम मे बेतिया नगर निगम क्षेत्र मे घर घर से कचरा उठाने का काम भी बंद हो गया है, जबकी यह निजी हाथों मे है ।
इसी के सम्बंध में जब नगर आयुक्त से यह जानने का प्रयास किया की इसकी वज़ह क्या है तो उन्होंने बताया की घर घर कचरा उठाने की जवाबदेही जिस संस्था की है उसे काली सूची में डालने की कार्यवाई की जा रही है ।